
गुलाबपुरा। निकटवर्ती मेवाड आईटीआई कॉलेज (रुपाहेली) द्वारा मंगलवार को मॉडल, प्रोजेक्ट तथा चार्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कॉलेज प्रशासन द्वारा बच्चों में छिपी प्रतिभा को तराशने के लिए आईटीआई कॉलेज में आगाज टेक फेस्ट (आगाज) रखा गया जिसमें सभी छात्रों ने बहुत ही रोचक प्रोजेक्ट तथा चार्ट बनाए। इस दौरान एरोमॉडलिंग टीम द्वारा एक वर्कशॉप भी रखी गई, जिसमें हवाई जहाज की कार्य प्रणाली के बारे में बताया।
इस अवसर पर मॉडल स्कूल के प्राचार्य मनीष गर्ग, गागेडा स्कूल के व्याख्याता शिवराज, टोकरवाड स्कूल के व्याख्याता शांतिलाल, पूर्व व्याख्याता जमनालाल, व्याख्याता मनीष टेलर, बाबूलाल रेगर, खेड़ा पालोला स्कूल के प्रधानाध्यापक इख्तियार अली, महावीर, सुशील लोढा, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र गुर्जर, किसान मोर्चा अध्यक्ष रामकुमार चौधरी, लड्डू बना रूपाहेली सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज निदेशक हेमराज चौधरी ने बताया की समय-समय पर कॉलेज प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के मनोरंजन तथा सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहे हैं।