
बिजयनगर। स्थानीय श्री प्राज्ञ महाविद्यालय में महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित 32वीं अन्र्तमहाविद्यालय पुरूष वेट लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का गुरूवार को समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रतापचन्द सांड थे। समारोह को सम्बोधित करते हुए सांड ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरह आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का महाविद्यालय सचिव ज्ञानचन्द कोठारी ने माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय ने गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सफलता प्राप्त की।
महाविद्यालय को वेट लिफ्टिंग में कुल 6 गोल्ड मेडल सोनूलाल माली, गोविन्द गुर्जर, हिमांशु शर्मा, रोहित कुमार जांगिड़, राजकमल जाट एवं मनीष कुमार जाट ने प्राप्त किए। इसी प्रकार पावर लिफ्टिंग में गोविन्द गुर्जर को गोल्ड मेडल, हिमांशु शर्मा को सिल्वर मेडल व रोहित जांगिड़ को ब्रांज मेडल प्राप्त हुआ। बॉडी बिल्ंिडग में हिमांशु शर्मा ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय ने कुल 10 मेडल प्राप्त किये जिसमें 7 गोल्ड, 1 सिल्वर व 2 ब्रांडज मेडल है। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुजीत जैन ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष प्रेमराज बोहरा, दिनेश चौधरी, सम्पतराज लुणावत, पदम चौधरी, महावीर कचारा, मूलचन्द नाबेड़ा, पुखराज तातेड़, सुशील पामेचा, महेन्द्र कुमार बाबेल, विश्वविद्यालय नॉमिनी विवेक भारद्वाज, उपप्राचार्य डॉ. प्रकाश कुमार मल्ल, आयोजन सचिव एस.आर. सिंह, यतीशचन्द्र, आयोजन समन्वयक पंकज निगम, डॉ. उमेश गारू, आयोजन समिति सचिव श्रीमती रूपाली शर्मा, श्रीमती रजनी जैन सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।