
बिजयनगर । कस्बे की बजरंग कॉलोनी में 20 अक्टूबर की शाम 07:15 बजे एक शाम श्री नाकोड़ा पाश्र्व भैरव दादा के नाम भक्ति संध्या का आयोजन बड़ौला परिवार की ओर से किया जाएगा। आसींद की कोठारी बहनें निकीता व मिनल तथा बिजयनगर के कलाकार लिटिल मास्टर वैभव बाबेल भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। बड़ौला परिवार के सुरेश कुमार, प्रितेश कुमार, हितेश व आदित्य बडौला ने यह जानकारी दी।