
शरद पूर्णिमा पर हर वर्ष आयोजन
बिजयनगर। निकटवर्ती प्रमुख शक्तिपीठ बाड़ी माताजी धाम पर 23 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के अवसर पर रात्रि 8 बजे विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर रात्रि में सर्व रोग नाशक औषधियुक्त खीर का वितरण रात्रि 12 बजे बाद नि:शुल्क किया जाएगा। बाड़ी माता धाम की ट्रस्टी कृष्णा टांक ने बताया कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित भजन संध्या में मालपुरा की रामकुंवार मालुणी एण्ड पार्टी के कलाकार तथा अम्बिका म्यूजिकल ग्रुप, हीरालाल राव एण्ड पार्टी दरिबा माइंस के कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस मौके पर शाहपुरा के जादूगर भोमाराम विभिन्न करतब दिखाएंगे। टांक ने बताया कि वितरित किए जाने वाली खीर श्वास, दमा (अस्थमा) पीडि़त रोगियों को विशेष लाभ पहुंचाएगी। वहीं आम लोगों के विभिन्न रोगों के उपचार में भी यह खीर फायदेमंद साबित होगी।