
मोहर्रम चालीसवां इन्तजामियां कमेटी की आमसभा
बिजयनगर। मोहर्रम चालीसवां इन्तजामियां कमेटी बिजयनगर की वार्षिक साधारण सभा सदर अब्दुल शकूर मेवाती की सदारत व मोहम्मद दाऊद कुरेशी की सरपरस्ती में मदरसा अंजुमन हनफियां इस्लामिया राजनगर में हुई। सभा में 28 अक्टूबर को परंपरागत चालीसवां का ताजिया निकालने का आम राय से निर्णय किया गया। सेकेट्री शंभू खान पठान ने बताया कि ताजिया जुलूस को शांति व सौहाद्र्रपूर्ण निकालने के लिए 25 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया। जुलूस में किसी प्रकार का साउण्ड व माईक उपयोग नहीं किया जाएगा। अखाड़ा व खेल प्रदर्शन की सामग्री का जुलूस के बाहर नहीं ले जाने दिया जाएगा।
इस वर्ष भी ताजिया इमारत का निर्माण बाबा मोहम्मद मुस्तकीम (नीमच वाले) की ओर से करवाया जा रहा है। बैठक में कब्रिस्तान सदर मेहरुद्दीन, नायब सदर रशीद भाई पेन्टर, उस्मान खान पठान, मास्टर अब्दुल हमीद बिसायती, अब्दुल सलाम न्यारगर, अजीज उस्ताद, जब्बार भाई उस्ता, अब्दुल सलीम कुरेशी, पीरु उस्ताद, सलीम उस्ताद, मास्टर शरीन रंगरेज, जाफर भाई कबाड़ी, शहजाद मंसूरी, चाँद भाई शाह, खजांची मास्टर अखत्यार अली, सहायक खजांची सजाउद्दीन उस्ता सहित कमेटी के सदस्यों ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर शहर की विभिन्न कमेटी के पदाधिकारी व अखाड़ा के खिलाडी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।