
ग्राहकों को लुभाने के लिए विशेष ऑफर
बिजयनगर। दशहरा व दीपोत्सव के मद्देनजर बाजारों में दुकानदारों ने पूरी तैयारी कर ली है। कस्बे के विभिन्न मोबाईल, रेडिमेड क्लॉथ, ज्वैलरी शॉप, ऑटोमोबाईल, फर्नीचर व सजावटी सामानों के विक्रेता व्यापारियों ने नई-नई वैरायटियों के साथ माल का भारी स्टॉक कर लिया है। साथ ही उक्त सामानों की खरीद पर ग्राहकों को लुभाने के लिए विभिन्न आकर्षक ऑफर भी दिये जा रहे हैं।
ज्वैलर्स
कस्बे के प्रमुख ज्वैलरी मेसर्स कलाश्री ज्वैलर्स के प्रोपराईटर अरुण बोरदिया ने बताया कि दीपोत्सव के मद्देनजर हमारे प्रतिष्ठान पर लेटेस्ट डिजायन की ज्वैलरी किफायत दामों पर उपलब्ध है। हमारे यहां ब्रांडेड ज्वैलरी खरीदने वाले ग्राहक को यह ऑफर दिया जा रहा है कि जो भी ग्राहक हमारे यहां से ब्रांडेड ज्वैलरी खरीदेगा वो ग्राहक जब भी हमें हमारे यहां से खरीदी गई ज्वैलरी का बेचान करेगा तो उसे शत-प्रतिशत रकम लौटाई जाएगी। मेसर्स मेहता ज्वैलर्स के प्रोपराईटर सुनिल मेहता के मुताबिक इनके प्रतिष्ठान पर सोने व चांदी के आभूषण उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि उनके प्रतिष्ठान पर ज्वैलरी बनवाने पर 20 से 40 प्रतिशत तक की विशेष छूट दी जा रही है। साथ ही डायमण्ड ज्वैलरी पर 20 प्रतिशत की आकर्षक छूट दी जा रही है। इसी प्रकार मेसर्स हर्षित ज्वैलर्स पर भी विभिन्न लेटेस्ट डिजाईन की ज्वैलरी उपलब्ध है। फर्म के प्रोपराईटर पवन मण्डिया ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान पर पाटला चूड़ी, गजरी, गोखरू, कनकती, रानी सेट व हथफूल सहित कई आभूषण विस्तृत रेंज में उपलब्ध हैं। वहीं स्वर्ण आभूषण की सुन्दर बनावट व डिजाईन के लिए कस्बे में विख्यात मेसर्स बिन्दिया ज्वैलर्स के प्रोपराईटर गोपाल धाड़ा ने बताया कि हमारे यहां लेटेस्ट और बारीक से बारीक डिजायनों में स्वर्णाभूषण को निर्माण किफायती दर पर किया जाता है। इसीलिए आभूषण बनवाने वाली महिलाओं व व्यापारियों में हमारी फर्म का नाम पहली पसंद हैं।
रेडिमेड गारमेंट
इस बार रेडिमेड गारमेंट के विक्रेताओं ने अपनी-अपनी दुकानों पर लेटेस्ट फेशन के कपड़ों का स्टॉक किया है। महावीर बाजार स्थित प्रमुख रेडिमेड व्यवसायी मेसर्स पाश्र्वनाथ कलेक्शन पर बच्चों, युवतियों व युवकों के लेटेस्ट डिजायन के एक से बढ़कर एक फैशनैबल कपड़े उपलब्ध हैं। फर्म के संचालक विश्वासराय लोढ़ा ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रतिष्ठान पर और भी नई वैरायटी ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगी। बालाजी रोड स्थित पर जिनेन्द्र मार्केट स्थित मेसर्स एंजल विंग्स के प्रोपराईटर प्रदीप जैन ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान पर युवक-युवतियों की एक से बढ़कर एक फैशनबल व डिजायनर रेडिमेड कपड़े किफायती दाम पर उपलब्ध हैं, जो ग्राहक हमारे प्रतिष्ठान से 19 अक्टूबर तक 5 हजार रुपए से अधिक की खरीद करेंगे उन्हें 5 से 10 प्रतिशत तक का कैशबैक ऑफर मिलेगा। इसी प्रकार शीतला माता गली स्थित मेसर्स मितिशा कलेक्शन के प्रोपराईटर ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान पर लेडिज के कुर्ते, गाउन, नाईट वीयर, टीशर्ट की विशाल रेंज हर समय उपलब्ध हैं।
फर्नीचर
ब्यावर रोड स्थित मेसर्स अन्नपूर्णा फर्नीचर हाउस के प्रोपराईटर के त्रिलोकचन्द जांगिड़ ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान पर विवाह में गिफ्ट करने वाले आवश्यक फर्नीचर जैसे प्लंग, सोफसैट, आलमारी, गद्दे, डायनिंग टेबर, पीवीसी चेयर सहित कई अन्य उत्पाद अत्याधुनिक डिजायन में उपलब्ध हैं। हमारे यहां का फर्नीचर लम्बे समय तक ड्यूरेबल रहने वाला हैं।
ऑटोमोबाईल
कस्बे के नवप्रतिष्ठापित मेसर्स श्री श्याम कार बाजार (ब्यावर रोड़) के संचालक टीना दाधीच ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान पर नई व पुरानी लग्जरी व सामान्य श्रेणी की कारें उपलब्ध हैं। कस्बे के लोगों को अब महानगरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। हमारे यहां हर वक्त गाडिय़ां उपलब्ध है। साथ ही मेसर्स भवानी फाईनेंस के प्रोपराईटर सुनिल कुमार जैन की ओर से हमारे यहां से बिकने वाली कारों पर फाईनेंस की सुविधा भी उपलब्ध हैं। भीलवाड़ा रोड गुलाबपुरा स्थित संभव ऑटो सर्विसेज के प्रोपराईटर अविनाश गादिया ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान पर हीरो कम्पनी के अत्याधुनिक मॉडल की विशाल रेंज उपलब्ध हैं। इस त्यौहारी सीजन में कम्पनी द्वारा जारी किये गये नये मॉडलों को लेकर युवाओं में खासा रुझान है।
मोबाईल फोन
कस्बे के मशहूर मोबाईल फोन विक्रेता मेसर्स गोधा मोबाईल के बिजयनगर व गुलाबपुरा स्थित शोरूम पर लेटेस्ट मॉडल किफायती दर पर उपलब्ध है। फर्म के संचालक सुदर्शन गोधा ने बताया कि प्रतिष्ठान पर पुराने मेबाईल बेचिए वो भी बेहतरीन दामों पर और ले जाइए नया मोबाईल ऑफर चल रहा है। नये मोबाईल की खरीद पर हमारे यहां फाईनेंस की सुविधा भी उपलब्ध हैं। सब्जी मंडी बालाजी मंदिर के निकट स्थित मेसर्स ग्रेविटी मोबाईल के प्रोपराईटर सन्नी जैन ने बताया कि हमारे यहां सभी ब्रांडेड कम्पनियों के फोन हर समय उपलब्ध है व दीपोत्सव के मद्देनजर स्मार्टफोन व एसेसीरिज की खरीद पर विशेष छूट दी जा रही है। साथ ही प्रत्येक स्मार्टफोन की खरीद पर निश्चित आकर्षण उहार भी दिया जा रहा हैं।
शू स्टोर
कस्बे के सब्जी मंडी में स्थित सबसे बड़े डिर्पाटमेंटल स्टोर मेसर्स गौतम स्टोर पर इस बार दीपोत्सव के मद्देनजर प्रतिष्ठान पर सभी ब्रांडेड शूज की खरीद पर 30 प्रतिशत की विशेष छूट के साथ ऑफर दिया जा रहा हैं। प्रतिष्ठान के संचालक महावीर पामेचा ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान पर सभी कम्पनियों के बेहतरीन व अत्याधुनिक डिजायन के जूते्र चप्पल व सेंडल उपलब्ध हैं। आकर्षक छूट की स्कीम को देखते हुए ग्राहकों का खासा रूझान हैं।
हैण्डलूम
कस्बे के कुम्हार मोहल्ला स्थित श्री नाकोड़ा हैण्डलूम के प्रोपराईटर अमृत लुणावत ने बताया कि इन दिनों बैड शीट, पर्दे, वॉलपेपर, कॉरपेट, गलीचे, आसन, कम्बल, कुशन कवर, रजाई, गद्दे व डारमेट आदि अन्य उत्पादों की विशाल रेंज किफायती दरों पर विभिन्न वैरायटियों के साथ हर समय उपलब्ध हैं।
बीकाजी प्रोडेक्ट
सथाना बाजार स्थित कमल एजेंसीज के प्रोपराईटर दीनदयाल अग्रवाल ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान पर बीकाजी कम्पनी के नवीनतम भुजिया, सोहनपपड़ी, रसगुल्ला व पापड़ सहित अन्य उत्पादों की विशाल रेंज हर समय उपलब्ध हैं। साथ ही दीपावली पूजन हेतु कमल छाप ब्रांड की पूजन सामग्री होलसेल रेट के साथ उपलब्ध हैं।
फटाखे
कस्बे के फटाखों के मुख्य विक्रेता भटेवड़ा एजेंसीज के प्रोपराईटर भागचन्द भटेवड़ा ने बताया कि हमारे कमला फैक्ट्री स्थित प्रतिष्ठान पर दीपोत्सव के मद्देनजर फटाखों की विशाल और नवीनतम रेंज हर समय उपलब्ध हैं। साथ ही भटेवड़ा ने यही भी बताया कि हमारा प्रतिष्ठान ही क्षेत्र का एकमात्र स्थान है जहां साल के 365 दिनों हर समय फटाखें उपलब्ध रहते हैं।
इलेक्ट्रोनिक्स
कस्बे के पीपली चौराहे स्थित कृष्णा कम्प्यूटर के प्रोपराईटर हेमंत अग्रवाल ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान पर एलईडी टीवी, स्मार्ट एलईडी टीवी, सीसीटीवी कैमरे एवं जीपीएस सिस्टम की अत्याधुनिक विशाल रेंज हर समय उपलब्ध हैं। नवाल ने बताया कि नये कोर आई 3 लेपटॉप की रेंज 26500 से शुरू है यह ऑफर सीमित स्टॉक के साथ उपलब्ध है।
गंगा होटल महावीर बाजार स्थित शुभम इलेक्ट्रोनिक्स के प्रोपराईटर राजेन्द्र कुमावत ने बताया कि हमारे यहां ब्रांडेड कम्पनियों के एलईडी टीवी, फ्रिज, कूलर, वॉशिंग मशीन, प्रेस, मिक्सी, पंखा, सिलाई मशीन, लाउडस्पीकर विथ मशीन आदि वाजिब दामों पर उपलब्ध हैं। प्रतिष्ठान पर शादी के पैकेज के स्वरूप एक ऑफर मात्र 36500 रुपए में दिया जा रहा है जिसमें एलईडी टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, प्रेस, मिक्सी, पंखा, सिलाई मशीन दी जा रही है।
बालाजी मंदिर के पीछे मिल चौक स्थित गौरव सेल्स के प्रोपराईटर राजेन्द्र पामेचा ने बताया कि हमारे यहां ब्रांडेड कम्पनियों के टीवी, फ्रिज, कूलर, वॉशिंग मशीन, आटा चक्की, इन्वर्रटर, एससी, मिक्सी, जूसर सहित फर्नीचर की विशालतम अत्याधुनिक रेंज वाजिब दामों में उपलब्घ है।