
गुलाबपुरा। स्थानीय भदादा बाग में सुराणा इलेक्ट्रो वल्र्ड का शुभारम्भ समारोहपूर्वक हुआ। सुराणा इलेक्ट्रो वल्र्ड के सम्पतराज सुराणा (सुराणा इलेक्ट्रोनिक्स बिजयनगर वाले) ने बताया कि क्षेत्र के सबसे बड़े इलेक्ट्रिोनिक्स मॉल सुराणा इलेक्ट्रो वल्र्ड पर सभी ब्रांडेड कम्पनियों के एसी, एलईडी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, पंखे, ओवन, कम्प्यूटर इत्यादि इलेक्ट्रेानिक आइटम वाजिब दामों पर उपलब्ध हैं। शुभारम्भ पर सुराणा परिवार के धर्मीचन्द, कंचनदेवी सुराणा, सम्पत-सुनिता सुराणा, सुरभि-हर्षित लोढ़ा इत्यादि मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक रामलाल गुर्जर, पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर, पुलिस डिप्टी मांगीलाल राठौड़ सहित हिन्दुस्तान जिंक के अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों ने शुभकामनाएं दी। आयुष सुराणा ने अतिथियों स्वागत करते हुए आभार ज्ञापित किया।