
गुलाबपुरा। स्थानीय सदर बाजार बावड़ी चौराहा स्थित राघव कलेक्शन का भव्य शुभारम्भ शनिवार को क्षेत्रीय विधायक रामलाल गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। प्रतिष्ठान के संचालक रामकुमार चौधरी ने बताया कि नवीन प्रतिष्ठान पर स्टेज जींस, कारगो, नेरो बॉटम, फुल बाटम, नान स्टेज, ब्रिजीश जींसें, पार्टीवियर, फैंसी शर्ट, लग्जरी शर्ट, वीआईपी शर्ट, प्लेन शर्ट, लोवर, बरमुडा, क्रेफी व ट्राउजर, फैंसी टीशर्ट, हाफ व फूल आस्तीन टीशर्ट हर समय उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि दीपोत्सव के मद्देनजर और भी नवीन उत्पाद आकर्षक दामों के साथ उपलब्ध होंगे। शुभारम्भ के अवसर पर प्रतिष्ठान के सुरेशकुमार, नरेशकुमार, शिवकुमार, राजेश चौधरी सहित कई मौजूद थे।