
गुलाबपुरा। स्थानीय श्रीराम मंदिर के समीप राजेश गैस सर्विस के प्रथम तल पर दीपा फैशन हाउस का शुभारम्भ समारोहपूर्वक हुआ। दीपा फैशन हाउस की दीपा यादव ने बताया कि गुलाबपुरा में पहली बार एक ही छत के नीचे नई वैरायटी के साथ लेडिज व गल्र्स वीयर (परिधान) की आकर्षक रेंज वाजिब दामों पर उपलब्ध है। जिसमें कुर्ती, लेगी, प्लाजों, टॉपर, जींस, सलवार सूट, राजपूती सूट इत्यादि उच्च क्वालिटी में उपलब्ध है। प्रतिष्ठान के शुभारम्भ पर विधायक रामलाल गुर्जर, पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर, भिनाय एसडीएम नन्दकिशोर राजोरा, पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप रांका, पुलिस डिप्टी मांगीलाल राठौड़, बिजयनगर पालिका उपाध्यक्ष सहदेवसिंह कुशवाह सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। प्रतिष्ठान के जी.एल. यादव, राजेश यादव ने सभी का स्वागत करते हुए आभार जताया।