
प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह
गुलाबपुरा। श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा थे। अध्यक्षता भिनाय उपखंड अधिकारी नंदकिशोर राजोरा ने की। मुख्य अतिथि मीणा ने बताया कि विद्यार्थी जीवन में कठोर परिश्रम से से ही जीवन के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है, विद्यार्थी को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपने आप को तैयार करना होगा।
भिनाय एसडीएम राजोरा ने पद्माक्षी पुरस्कार विजेता माधुरी गुर्जर (जिला स्तर पर कक्षा आठवीं बोर्ड में अन्य पिछड़ा वर्ग से प्रथम स्थान) को प्रशस्ति पत्र व 40 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि जीवन में और लक्ष्य बनाकर मेहनत करो परिणाम अच्छा ही होगा। कार्यक्रम में चंडक फाउंडेशन के पुरस्कार 8 विद्यार्थियों को दिया गया। प्रत्येक छात्र को 2500 रुपए का चेक दिया गया। विद्यालय के किरण कुशवाह, अंजू सोनी, रामप्रसाद नागला, विजयसिंह चौहान, आशीष चौधरी, अदिति कुशवाह, मधुर ट्रेलर, कुसुम माली आदि को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने चंडक परिवार का आभार व्यक्त किया। विद्यालय प्राचार्य सत्यनारायण अग्रवाल ने सभी का आभार ज्ञापित किया।