
व्यापारिक एसोसिएशन का गठन
बिजयनगर । व्यापारिक एसोसिएशन एवं विजय गौशाला के सदस्यों की बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। चुनाव अधिकारी बाबूलाल छाजेड़ व ज्ञानसिंह सांखला की देखरेख में बैठक के दौरान अध्यक्ष देवराज खाब्या, मंत्री नौरतमल भण्डारी तथा कोषाध्यक्ष अभिषेक नाहर को चुना गया। बैठक में सोहनलाल कावडिय़ा, चत्तरसिंह पीपाड़ा, लक्ष्मीलाल जैन, प्रहलादराय मूंदड़ा, महेन्द्र गोधा, जुगल किशोर अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, अनिल अग्रवाल, प्रकाशचन्द अजमेरा सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।