
11 वीं ध्वज यात्रा
गुलाबपुरा। स्थानीय आरएसडब्ल्यूएम खारीग्राम मिल के प्रबन्धक एवं श्रमिकों के संयुक्त तत्वावधान में निकटवर्ती शक्तिपीठ श्री बाड़ी माताजी के धाम में इस वर्ष 11वीं ध्वज यात्रा पहुंची। विद्वान पंडितों ने पूजा-अर्चना व माता की आरती की। आरएसडब्ल्यूएम ग्रुप के मुख्य हेड राजीव जैन ने बाड़ी माताजी से क्षेत्र व देश-प्रदेश में खुशहाली की कामना की। इसके बाद राजीव जैन ने ध्वज यात्रा को ढोल-ढ़माकों के साथ खारीग्राम मिल से बाड़ी माताजी के लिए जयकारों के साथ रवाना किया। इस अवसर पर मिल के सीईओ विश्वेश्वर जोशी, कारखाना प्रबधक बृजेश जोशी, प्रंबधक केएन माथुर, ओपी पारीक, हरीश खुराना एवं श्रमिक नेता राजस्थान इंटक के उपाध्यक्ष मोहम्मद इलियास, गुलाबपुरा इंटक अध्यक्ष रामदेव खारोल, खारीग्राम यूनियन के महामंत्री जयनाथसिंह, महेन्द्र जोशी, विष्णु शर्मा, किशनसिंह, भूरेसिह, राजकुमार, केसर सिंह, हनुमान सिंह, बाबूलाल खारोल सहित बड़ी संख्या में इंटक यूनीयन के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
प्राईवेट एज्युकेशन संघ ने की पदयात्रा
बिजयनगर. प्राईवेट एज्युकेशन संघ बिजयनगर के पदाधिकारियों ने बिजयनगर से बाड़ी माता मंदिर तक पदयात्रा की। संघ के अध्यक्ष हेमचन्द रांका की अगुवाई में सत्यनारायण शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, गिरीराज तोषिक, सत्यनारायण शर्मा, अनुपम उपाध्याय, प्रणव कुमार, मुकेश गर्ग, सुरेश कुमार, भरत शर्मा सहित कई संस्थाओं के संस्था प्रधान पदयात्रा में शामिल हुए।
धनोप माताजी की पैदल यात्रा कर खुशहाली की कामना
गुलाबपुरा. श्रद्धालुओं ने गुलाबपुरा से धनोप माताजी के पैदल यात्रा कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। गुलाबपुरा पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर, पार्षद सांवरनाथ योगी, हरीश शर्मा, योगेश त्रिवेदी, अमित शर्मा, पवन तातेड़, दिलखुश लखारा सहित कई श्रद्धालुओं ने मातारानी के दर्शन किए।