
बिजयनगर । शहर में इन दिनों श्वानों का आतंक मचा हुआ है। दिन हो या रात, इनके आतंक से लोग सहमे हुए नजर आते हैं। शहर के मुनीम कॉलोनी व न्यूलाईट कॉलोनी में आवारा श्वानों के आतंक से लोग परेशान ही नहीं सहमे हुए भी हैं। वहीं श्वानों को पकडऩे के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा खरीदे गए वाहन जंग की भेंट चढ़ रहे हैं। मौहल्ले में इनका आतंक इस कदर है कि लगातार दो दिन से दो लोग इसके शिकार बने। खासकर बच्चों और महिलाओं को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग श्वानों के आतंक से बच्चों को घर से बाहर खेलने जाने देने से भी परहेज कर रहे हैं। लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से आवारा श्वानों से निजात दिलाने की मांग की है।