
गुलाबपुरा। हिन्दु धर्म रक्षा समिति की स्थानीय इकाई की बैठक समिति अध्यक्ष दिनेश राठी की सदारत में कस्बे के चारभुजा मंदिर में आयोजित की गई। इसमें कस्बे की एक नाबालिक छात्रा के अपहरण के मामले में समुदाय विशेष के युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के बावजूद कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर रोष जताया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर की बेटियों के साथ अनाचार व दुराचार के मामले में पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई न करने से आहत सर्व हिन्दु समाज भी इसमें हिन्दू समुदाय के सभी जातियों के लोग धरना प्रदर्शन में शामिल होकर विरोध जतायेंगे।