
गुलाबपुरा । एलएनजे ग्रुप के संस्थापक लक्ष्मीनिवास झुंझूनवाला के 90 जन्मदिवस के उपलक्ष पर मिल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी.आर. जोशी ने किया। इस अवसर पर जोशी ने बाबू के स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि ऐसी महान विभुति का जन्मदिवस मनाने का सही तरीका स्वैच्छिक रक्तदान है इससे जरूरतमंद लोगों के जीवन की रक्षा होती है।
बाबू लक्ष्मीनिवास मेवाड की धरा के अग्रणी उद्योगपति है जिनका मार्ग दर्शन सदैव सभी को प्राप्त होता है। इस मौके पर कम्पनी के कार्मिक एवं प्रशासन महाप्रबंधक दिनेश भोजक ने मिल में कार्यरत सभी लोगों को इस पुनित कार्य में बढ़चढ़कर रक्तदान करने का आव्हान किया। शिविर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने रक्तदान कर शिविर का श्री गणेश किया। इस अवसर पर मिल के विधि महाप्रबंधक पवन गुप्ता सहित सभी कर्मचारी, मजदूर संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। शिविर में जेएलएन हॉस्पीटल अजमेर के डॉ. अमित लोढ़ा, शिविर इंचार्ज गंगासिंह एवं उनकी टीम ने 53 यूनिट रक्त संग्रहित किया।