
जयपुर। जयपुर में जीका वायरस मरीजों में यहां के स्वास्थ्य विभाग का एक अधिकारी भी जुड़ गया है। इस बीच पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 115 तक जा पहुंची है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का अाधिकारिक आंकड़ा सौ मरीजों का है और विभाग 80 मरीजों के ठीक होने का दावा भी कर रहा है। इस बीच राजस्थान के मुख्य सचिव ने भी इस बीमारी के संबंध में समीक्षा बैठक कर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फॉगिंग करने के निर्देश दिए है।
जयपुर में जीका वायरस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी का क्रम लगातार जारी है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग में जयपुर में तैनात एक अधिकारी को जीका पॉजिटिव होने की बात सामने आई है, लेकिन विभाग के अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। बताया जा रहा है कि यह अधिकारी बीते कई दिनों से बीमार चल रहा था और बुधवार को अन्य जांचों के साथ उन्होंने जीका वायरस की भी जांच करवाई। आज सुबह जांच रिपोर्ट आने के बाद इस अधिकारी को जीका होने की पुष्टि हो गई। इस बीच यह भी सामने आया है कि जयपुर में जीका के कहर को रोकने के लिए किए गए इंतजामों से केन्द्रीय टीम भी बहुत ज्यादा संतुष्ट नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार जयपुर में अभी तक 115 जीका पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं लेकिन विभाग केवल 100 मरीज ही बता रहा है और इनमें से 80 के ठीक होने का दावा भी किया जा रहा है। इस बीच विभाग ने इस वायरस से प्रभावित क्षोत्र में तीन किलोमीटर तक लार्वा को नष्ठ करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि यहां मौजूद केन्द्रीय टीम ने प्रभवित इलाके में पर्याप्त संसाधन नहीं होने पर नाराजगी भी जाहिर की है। उधर राजस्थान के मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता ने गुरुवार को इस बीमारी के बारे में समीक्षा बैठक की और हालात की जानकारी ली। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के अलावा आसपास के क्षेत्रों मेंभी फॉगिंग कराने के निर्देश दिए।