
गुलाबपुरा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर बूथ जिताओ भ्रष्ट्राचार मिटाओ अभियान के तहत हुरड़ा ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक गुलाबपुरा सुमित्रा पैलेस में आयोजित की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं को अपना बूथ मजबूत करने का कांग्रेस पार्टी के पक्ष में किस तरह मतदान कराना है। इसी पर ज्यादा जोर दिया और कार्यकर्ताओ को जीत का मंत्र बताया गया। साथ ही प्रदेश में वसुन्धरा सरकार में व्याप्त भ्रष्ट्राचार चरम सीमा पर है कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर आमजन को बताने की भी बात कही गई।
बैठक में हुरड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केदारलाल बैरवा, प्रधान घीसी देवी भील, उपप्रधान मधसूदन पारीक, नगर कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीलाल धम्मानी, प्रवक्ता रामदेव खारोल, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सलीम बाबू, पार्षद रामस्वरूप चौधरी, राजकुमार शास्त्री, कमल जीनगर, पोलुराम गुर्जर, राधेश्याम काबरा, पांचूलाल गुर्जर, रामपाल खाती, दिलीपसिंह, प्रशांत काबरा, हरफूल जाट, प्रमोद देव जाट, चेतन पाराशर, शिवनारायण शर्मा, हरनाथ गुर्जर, दारासिंह, रामप्रसाद खटीक, श्रीराम, जगदीश दमामी, कन्हैयालाल माली, रामकरण माली, कृष्णासिंह, भगवतीलाल राव, बालूराम चौधरी, गंगाराम खारोल, पप्पूलाल चौधरी, रहीस मोहम्मद एवं वर्तमान सरपंच पूर्व सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यकर्ता व संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे।