
अजमेर। (वार्ता) अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में रविवार को प्रेमी युगल ने रेल के सामने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची राजकीय रेलवे और स्थानीय पुलिस ने दोनों के क्षतविक्षत शवों को मोर्चरी पहुंचाया। राजकीय रेलवे पुलिस के थानाप्रभारी रामावतार ने बताया कि शाम को एक युवक व युवती के दोराई विश्राम स्थली के पास रेलवे ट्रेक पर ब्रांद्रा ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। इस हादसे में दोनों के शव बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गये और काफी दूर तक घसीटते हुये चले गये।
उन्होंने बताया कि हादसे में मृत दोनों की पहचान क्रमशं: हीना (22) तथा कान्हा (28) के रूप में हुयी है और दोनों ही अजमेर के ही निवासी है। पुलिस का मानना है कि प्रारंभिक तौर पर मामला प्रेमप्रसंग का लग रहा है। इसके चलते इस युगल ने खुदकुशी की। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है।