
बीकानेर। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने आज राजस्थान में गंगानगर जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे घुसपैठिये को मार गिराया। बीएसएफ के आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि तड़के करीब तीन बजे कैलाश चौकी पर एक पाकिस्तानी नागिरक कम्बल ओढ़कर शून्य रेखा पार करके भारतीय सीमा में घुस आया। चौकी पर तैनात जवानों ने उसे ललकारते हुए लौटने की चेतावनी दी लेकिन वह रुका नहीं और वह जवानों को अभद्र गालियां देते हुए आगे बढता रहा। उसने कम्बल हटाने का उपक्रम किया तो जवानों ने उसे गोली मार दी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही बीएसएफ के समावेष्टा के0 गिरी और अनूपगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतराज, थानाधिकारी नरेश निर्वाण मौके पर पहुंचे। श्री भरतराज ने बताया कि तलाशी में उसके पास पाकिस्तानी दस्तावेज और कुछ पाकिस्तानी मुद्रा बरामद हुई। उससे मिले दस्तावेज के अनुसार उसकी पहचान एम- हुसैन के रूप में हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिये अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग की जायेगी।