
गुलाबपुरा। पारीक सेवा समिति गुलाबपुरा-बिजयनगर के तत्वावधान में अष्टम पराशर जन्म जयंती उत्सव 28 अक्टूबर को सुबह 10 बजे रूपाहेली रोड पर निर्माणाधीन पारीक सामुदायिक भवन पर आयोजित होगा। अध्यक्ष रतनलाल व्यास ने बताया कि समारोह में भामाशाहों व प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा।