
बिजयनगर । स्थानीय बालाजी रोड़ स्थित जिनेन्द्र मार्केट में ‘किड्स वल्र्डÓ प्रतिष्ठान का शुभारम्भ समारोहपूर्वक हुआ। बच्चों के लिए ब्रांडेड कम्पनियों के परिधान के शोरूम ‘किड्स वल्र्डÓ का शुभारम्भ मनोहरलाल जैन, ताराचन्द बोहरा ने फीता काटकर किया। प्रतिष्ठान के प्रदीप बोहरा, पवन बोहरा, रोहित बोहरा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रदीप बोहरा ने बताया कि प्रतिष्ठान पर तीन हजार की खरीद पर चाँदी का सिक्का ग्राहकों को उपहार स्वरूप भेंट किए गए।