
बिजयनगर । बडौला परिवार की ओर से गत दिवस बजरंग कॉलोनी में आयोजित श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। आसीन्द की गायक कलाकार निकिता कोठारी व बिजयनगर के वैभव बाबेल सहित अन्य कलाकारों ने भगवान पार्श्वनाथ व नाकोड़ा भैरव की महिमा का गुणगान किया। बाद में भगवान पार्श्वनाथ व नाकोड़ा भैरव की महाआरती की। भक्ति संध्या के आयोजक सुरेश कुमार बडौला परिवार ने श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।