
बिजयनगर । स्थानीय सेवा भारती सदस्यों ने शरद पूर्णिमा व वाल्मिकी जयंती के पावन अवसर पर सेवा बस्तियों व समस्त बाल संस्कार केन्द्रों पर शरद पूर्णिमा उत्सव व वाल्मीकि जयंती मनाई। संस्था के मंत्री लोकेश वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में वाल्मिकी के जीवन पर व्याख्यान दिया गया साथ ही सेवा बस्तियों में भजन-कीर्तन करने के पश्चात् सुनहरी चांदनी में निर्मित खीर प्रसाद का वितरण किया। कार्यक्रम में सेवा प्रमुख खंड शिव भोले, पदम मुणोत, सिद्धार्थ बघेरवाल, केदारलाल पारीक, देवेन्द्र पीपरवाल सहित अनेक सेवा भारती के कार्यकर्ता मौजूद रहे।