
बिजयनगर । प्राईवेट एजुकेशन एसोसिएशन बिजयनगर परिक्षेत्र शाखा की ओर से स्थानीय केशव इंटरनेशनल स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में क्षेत्र की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बच्चों ने भाग लिया। आयोजन समिति के सदस्य बृजराज पुरोहित ने बताया कि नवरात्र महापर्व पर विद्यालय परिसर में आयोजित बाल मेले का शुभारम्भ पार्षद संजय कुमावत द्वारा किया गया। मेले में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
मेले में केमल सफारी, झूले, चक्करी, खाद्य पदार्थो की स्टॉलें आदि का लुत्फ बच्चों ने उठाया। इस अवसर पर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान की जीवंत झांकियां सजाई गई। कार्यक्रम के अंत में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नवीन शर्मा के आतिथ्य में रावण दहन किया गया।