
गुलाबपुरा । स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान मेले को आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन उपखंड अधिकारी संतोष मीणा के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खुर्शीदा खान की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि मीणा ने राष्ट्र की उन्नति में वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं नवीन तकनीकी के महत्व की व्याख्या की। अध्यक्षीय उद्बोधन में खुर्शीदा खान ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा सत्र पर्यन्त विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए किया जाता है। श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि विज्ञान प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों की जिज्ञासा व बौद्धिक क्षमता में समन्वय स्थापित होता है।
इस मौके पर संस्था प्रधान डॉ. रूपा पारीक ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर चयनित विद्यार्थी जिला स्तर पर प्रादर्श, क्विज व सेमिनार प्रतियोगिता में ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि ग्यारह विद्यालय के 46 विद्यार्थी अब तक पंजीयन करा चुके हैं। कार्यक्रम में एसडीएमसी सदस्य शिवङ्क्षसह राठौड़, सत्यनारायण सोनी, रंजना व्यास, शारदा शर्मा, शिमला नागला, दिप्ती, चन्द्रा जीवनानी, सुनिता झांझडिय़ा आदि स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में विज्ञान क्लब प्रभारी नीता मिश्रा ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।