
गुलाबपुरा। निकटवर्ती ग्राम गागेड़ा में विजयदशमी पर्व पर जीवन ज्योति रक्तदाता समूह द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा, संस्था प्रधान दिनेश कुमार शर्मा, राजेन्द्र माहेश्वरी, किशोर राजपाल, शिवप्रकाश टेलर, सरपंच हस्तीमल चौधरी ने मां सरस्वती व वीर शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में महात्मा गांधी अस्पताल टीम द्वारा डॉ. भागीरथ मीणा के नेतृत्व में मातृशक्ति सहित 63 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। सुरेन्द्र माहेश्वरी, सरपंच कुलदीप परिहार, उपसरपंच कृष्णासिंह राठौड़, वंदेमातरम कोचिंग क्लासेज के संचालक प्रेमचंद चौधरी, सतीश कुमार, गणपत जांगिड़ ने रक्तवीरों का उत्साहवर्धन किया। शिविर में बबलू सिंह, कैलाश पुरोहित, दिनेश रावल सहित जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।