
बिजयनगर । स्टेशन रोड पर सतीश साइकिल के निकट स्थित श्री वर्द्धमान मोबाईल शॉपी पर दीपावली धमाका के तहत उपभोक्ताओं के लिए फर्म की ओर से कई आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। श्री वर्द्धमान मोबाईल शॉपी के प्रोपराईटर योगेश जैन ने बताया कि सभी कम्पनियों के 5 हजार से अधिक मूल्य के स्मार्टफोन की खरीद पर 5 प्रतिशत तक कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। हमारे प्रतिष्ठान से खरीदे गए स्मार्टफोन पर बजाज फाईनेंस की ओर से शून्य प्रतिशत पर फाईनेंस सुविधा उपलब्ध है, इसके लिए ग्राहकों को आधार कार्ड व बैंक पासबुक लानी होगी। इसी प्रकार पुराने ग्राहकों के लिए हमारी शॉप से खरीदे गए स्मार्टफोन का बिल दिखाने पर कवर व ग्लास उपहार स्वरूप दिया जाएगा। जैन के मुताबिक उनके दुकान पर मोबाईल एसेसिरीज की खरीद पर भी ग्राहकों को भारी छूट दी जा रही है। यह ऑफर 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा।