
बिजयनगर। श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ भैरव मंदिर ट्रस्ट के चुनाव मंगलवार को बालोतरा में महासती जी श्री निलंजनाश्रीजी के सान्निध्य में सम्पन्न हुए। जिसमें सर्वसम्मति से योगेन्द्रराज सिंघवी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष पवन बोरदिया, मंत्री अशोक टिकलिया, सह मंत्री जितेन्द्र मुणोत व कोषाध्यक्ष राकेश सांखला चुने गए। इस मौके पर नवनिर्विचित अध्यक्ष सिंघवी ने 31 अक्टूबर को भोजन शाला के नींव मुहूर्त की घोषणा सर्वसम्मति से की। इस दौरान पवन बोरदिया, पुखराज डांगी, जितेन्द्र मुणोत, दिलीप मेहता, जितेन्द्र छाजेड़, महावीर कोठारी, अजय पोखरना, अशोक टिकलिया, अरविन्द लोढ़ा, अंकित सांड, अंकित लोढ़ा, संजय बड़ोला, विमल धम्माणी, अंकित तातेड़, राजकुमार काल्या, रूपचन्द नाबेड़ा, निर्मल तातेड़, संजय खाब्या, सम्पत बाबेल, महावीर नाबेड़ा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष सिंघवी ने सभी का आभार ज्ञापित किया।