
बिजयनगर । रेलवे फाटक रोड स्थित तातेड़ भवन में सियाराम एक्सक्लुसिव शोरूम का नई साज-सज्जा में बुधवार को समारोह पूर्वक शुभारम्भ किया गया। संचालक मुकेश तातेड़ ने बताया कि शोमरूम पर ऑक्समबर्ग, जे.हेम्पस्टेड, टेलरफीट ब्राण्ड के शूटिंग-शर्टिंग, लिनेन, सफारी, ट्राउजर, शर्ट्स, जीन्स, टी-शर्ट की नई व आकर्षक रेंज उपलब्ध रहेगी। तातेड़ ने बताया कि शोरूम पर 3999 रुपए की खरीद पर एक ट्रॉली बैग उपहार स्वरूप दिया जा रहा है। इस अवसर पर सोहनलाल तातेड़, लादूलाल तातेड़ ने फीता काटकर शोरूम का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान कम्पनी के राजस्थान हैड तपन जैन, मार्केटिंग मैनेजर मनीष सोनी सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।