अजमेर| राजस्थान में अजमेर के उच्च सुरक्षा वाले केंद्रीय कारागृह में ड्यूटी के दौरान एक होमगार्ड से गत रात 24 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया है। केंद्रीय कारागृह के अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि होमगार्ड किशनाराम की ड्यूटी वॉच टावर पर थी। वह ड्यूटी पर जा रहा था तभी जेल के प्रवेश द्वार पर तैनात प्रहरी ने उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब में नशीला पदार्थ मिला। प्रहरी ने तुरंत जेल के उच्च अधिकारियों को सूचित किया तो उससे पूछताछ शुरू की गई। किशनाराम ने स्वीकारा कि वह बेचने के लिए नहीं बल्कि स्वयं के उपयोग के लिए डोडा पोस्त ले जा रहा था। जेल प्रशासन को उसके इस कथन पर शक है। किशनाराम के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
- Devendra
- 16/11/2017
- Comments Off on अजमेर जेल में होमगार्ड से 24 ग्राम डोडा पोस्त बरामद