
बिजयनगर। फैथ एकेडमी माध्यमिक विद्यालय संजयनगर एवं संस्कार विद्या मंदिर में दीपोत्सव पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर करुणा क्लब द्वारा रंगोली, कार्ड मैकिंग व दीपक सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बाड़ी माता धाम की ट्रस्टी कृष्णा टांक थीं। अध्यक्षता प्रियंका अरोड़ा ने की जबकि विशिष्ट अतिथि प्रीति पीपाड़ा, इन्द्रा सोनी, शीला जोशी थीं। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा दीपावली के महत्व एवं इस त्यौहार पर रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में विचार व्यक्त किए। इस मौके पर विद्यार्थियों ने विदेशी पटाखे व डेकोरेशन सामग्री के प्रयोग पर रोक की बात कही।
अतिथियों ने प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया। रंगोली प्रतियोगिता में निहारिका बैरवा प्रथम, रितु बुआ द्वितीय, समसुन निशा तृतीय स्थान पर रहे। कार्ड मेकिंग में अभिषेक कुमार योगी प्रथम, प्रकाश माली द्वितीय, दिनेश जांगिड़ तृतीय स्थान पर रहे। दीपक सजाओ प्रतियोगिता में दिलखुश मोहम्मद प्रथम, जिसान हुसैन द्वितीय, आरती माली तृतीय रहे। समारोह के अंत में विद्यालय संचालक एस.एन. जोशी ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। समारोह का संचालन सलीम बेग मुगल ने किया।
गुलाबपुरा. स्थानीय सम्बोध पब्लिक स्कूल में दीपक डेकोरेशन, ग्रिटिंग कार्ड, लैम्प, एण्ड डेकोरेशन तथा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में बच्चों ने बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक कलाकृतियां बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रधानाचार्य बलविंदरसिंह जोधा ने बताया कि विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान किया गया।