
बिजयनगर । बंगाली नवयुवक मंडल के तत्वावधान में 6 से 9 नवम्बर तक श्रीश्री श्यामा काली पूजा महोत्सव का आयोजन कृषि मंडी चौराहा बालाजी रोड़ पर स्टेट बैंक के सामने स्थित नोहरे में किया जाएगा। बंगाली नवयुवक मंडल के अध्यक्ष एके विश्वास ने बताया कि महोत्सव के तहत 6 नवम्बर की रात्रि 09:15 बजे मां काली की प्रतिमा प्रतिष्ठापित की जाएगी व मध्यरात्रि को हवन, पूजन कार्यक्रम होगा।
7 व 8 नवम्बर को आरती व प्रसाद वितरण प्रात: 10:15 बजे व सायंकालीन आरती एवं प्रसाद वितरण सायं 08:15 बजे होगा। 9 नवम्बर को महाआरती व प्रसाद वितरण प्रात: 9:30 बजे किया जाएगा उसके पश्चात् मूर्ति विसर्जन जुलूस दोपहर 1:30 बजे धूमधाम से निकाला जाएगा। गौरतलब है कि कस्बे में रहकर अपना-अपना व्यवसाय कर रहे पश्चिम बंगाल के लोगों की ओर से हर वर्ष काली पूजा महोत्सव मनाया जाता है। इस तैयारी को लेकर मंडल के पदाधिकारी एके विश्वास, रवि हल्दर, निमाई सरकार, गौतम पोरेल, सुनिल विश्वास एवं गोपाल धाड़ा जुटे हुए हैं।