
बिजयनगर। बरल रोड स्थित महेश पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर भागीदार विद्यार्थियों को माहेश्वरी पंचायत मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार जागेटिया, उपाध्यक्ष मनोहरलाल कोगटा एवं कोषाध्यक्ष दिनेश काबरा, विद्यालय प्रबंधक ताराचन्द कच्छारा एवं प्रधानाचार्या आशा अग्रवाल के सान्निध्य में पुरस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर दिवाली स्नेह मिलन का आयोजन सम्पन्न हुआ। इसी प्रकार महेश शिक्षा सदन उच्च माध्यमिक विद्यालय में दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम प्रबंधक ताराचन्द कच्छारा, प्राधानाचार्य जमनालाल टेलर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर ताराचन्द कच्छारा की ओर से विद्यालय स्टॉफ को शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय की ओर से उपहार भेंट किए गए।