
नई दिल्ली। (वार्ता) कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति मध्यप्रदेश के उम्मीदवारों के बारे में बुधवार को भी अंतिम फैसला नहीं कर पायी और समिति की बैठक आज होगी। अभी तक 190 नाम तय किये जा सके हैं। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने बताया कि बुधवार तक केवल 40 सीटों पर नाम तय हो पाये हैं। समिति की आज भी बैठक होगी।
बैठक में श्री कमलनाथ के अलावा, श्री ए के एंटनी, छानबीन समिति के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, चुनाव प्रचार अभियान समिति के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्यप्रदेश के प्रभारी दीपक बावरिया शामिल हुए। इससे पहले चुनाव समिति लगभग 150 नामों पर मुहर लगा चुकी थी। इस प्रकार से आज की बैठक के निर्णय को शामिल करें तो अब तक 190 नाम तय हो चुके हैं। करीब 40 नाम बाकी हैं जिन पर फैसला आने की उम्मीद है। उम्मीदवारों की पहली सूची आज रात तक आने की पूरी संभावना है।