जयपुर| राजस्थान में बजरी खनन पर उच्चतम न्यायालय की रोक के बाद मकान बनाना महंगा हो जाएगा वहीं बडी संख्या में खनन मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे। इसके अलावा सरकार की आवासीय योजनाओं पर भी असर पडेगा। राजस्थान में गुरुवार को ही उच्चतम न्यायालय ने बजरी के 41 ब्लाक्स से खनन पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई है। उच्चतम न्यायालय ने राज्य सरकार को तत्काल खनन रोकने की दिशा में सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश की बड़ी लीज पर बजरी निकालने पर रोक लगाए जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीण इलाकों में आवासीय क्षेत्रों के नजदीक हो रहे खनन के खिलाफ लोग खड़े हो गए हैं। गुरुवार दोपहर तक भीलवाड़ा प्रदेश के कई इलाकों में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर खनन ठेकेदारों को वहां से भगा दिया। ठेकेदार जेसीबी छोड़कर भागने को मजबूर हो गए।
बजरी खनन पर रोक लगाए जाने की सूचना आने के साथ बजरी ठेकेदारों ने भी बजरी की सप्लाई से हाथ खींच लिए हैं। इससे अब बजरी के भाव भी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। गुरुवार को जयपुर में निर्माण कार्यों पर बजरी सप्लाई करने वालों ने शुक्रवार से बजरी की आपूर्ति बंद करने की सूचना देनी शुरू कर दी है।
उच्चतम न्यायालय ने आदेश को सख्ती से लागू करने के लिए प्रदेश सरकार को निर्देश दिए हैं क्योंकि ये ब्लाक बिना पर्यावरण स्वीकृति के ही चलाए जा रहे थे। इससे सीधे तौर पर राज्य में निर्माण गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लग जाएगी। केवल 12 ऐसे ब्लाक बचेंगे, जहां से बजरी खनन हाे सकेगा।
- Devendra
- 16/11/2017
- Comments Off on राजस्थान में बजरी खनन पर रोक से मकान निर्माण होगा महंगा