
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी की फिल्म काशी रिलीज हो चुकी है। शरमन चुनिंदा फिल्में करते हैं। आइए जानते हैं आखिरकार कैसी बनी है यह फिल्म। इस फिल्म को धीरज कुमार ने डायरेक्ट किया है।
फिल्म की कहानी वाराणसी बेस्ड है, जहां का रहने वाला काशी (शरमन जोशी ) है। उसके घर में माता-पिता और बहन गंगा (प्रियंका सिंह) रहते हैं। लखनऊ से जर्नलिस्ट देविना (ऐश्वर्या दिवान) वाराणसी अपने रिसर्च के लिए आती हैं और उनकी मुलाकात काशी से होती है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब काशी की बहन गंगा अचानक लापता हो जाती है। उसकी तलाश में काशी को अलग अलग शहरों में भटकना पड़ता है। इन सबके बीच लोकल मंत्री बलवंत (गोविंद नामदेव) और बाकी किरदारों की एंट्री होती है। आखिरकार गंगा कैसे गुमशुदा हो गई है। उसके साथ क्या-क्या होता है।
ये फिल्म बहुत ही उबड़-खाबड़ कहानी है। इसकी कहानी, डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले इसकी काफी कमजरो कड़ियां हैं। मुद्दा अच्छा था, लेकिन एक अच्छी फिल्म बनते बनते रह गई। किरदारों का चयन भी काफी ढीला था। लग रहा था पूरी फिल्म का जिम्मा सिर्फ शरमन के कंधों पर है। यहां तक की सीनियर एक्टर्स जैसे अखिलेन्द्र मिश्रा, गोविंद नामदेव भी अपनी क्षमता से काफी कमजोर अभिनय करते हुए दिखाई दे रहे थे। बहुत ही निराश करती है ये फिल्म। प्रोमोशन के साथ फिल्म का बजट लगभग 8-10 करोड़ का नजर आता है और इसकी रिलीज भी अच्छी होगी, लेकिन हाल ही में “बधाई हो”, “बाजार”, “अंधाधुन” जैसी फिल्में पहले ही रिलीज हो चुकी हैं।