
गुलाबपुरा। सरकारी विद्यालय में प्रोफेशनल कोर्स शुरू करने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गागेड़ा द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट को एनसीईआरटी ने श्रेष्ठ मानते हुए विद्यालय में अगले वर्ष से ही प्रोफेशनल कोर्स शुरू किए जाने के निर्देश दिए हैं। एनसीईआरटी भोपाल के संयुक्त निदेशक राजेशकुमार खंभावत व उनके सहयोगी विपिन जैन ने प्रोजेक्ट स्वीकृत होने के बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद प्रोफेशनल कोर्स के लिए लैब तैयार करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। पूरे भारत में प्रोफेशनल कोर्स के लिए 10 विद्यालय का चयन किया गया। राजस्थान में एकमात्र गागेड़ा विद्यालय का चयन किया गया। प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने प्रोफेशनल कोर्स के लिए प्रोजेक्ट जयपुर में प्रस्तुत किया था। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक खंभावत तथा अन्य अधिकारियों का संस्था प्रधान व विद्यालय स्टॉफ ने स्वागत किया। अगले सत्र से ही विद्यालय में प्रोफेशनल कोर्स की सुविधा शुरू हो जाएगी।