
बिजयनगर। राजस्थान पेंशनर समाज शाखा बिजयनगर द्वारा पेंशनर समाज के अध्यक्ष शिवदयाल त्रिपाठी के सानिध्य में गुरूवार 1 नवम्बर को प्रात: राजकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीजों एवं वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को फल एवं बिस्कुट वितरित किए। अध्यक्ष त्रिपाठी ने बताया कि 12 नवम्बर को समाज की कार्यकारिणी की बैठक प्रात: 11 बजे पेंशनर समाज कार्यालय में रखी गई है। इस अवसर पर काशीराम जागेटिया, धनराज माहेश्वरी, कल्याणसिंह, गुमानमल लोढ़ा, फतेहचन्द बडौला, रूपसिंह नाबेड़ा, छोटूलाल टेलर आदि मौजूद थे।