
बिजयनगर। भाजपा पर्यवेक्षक विनय नेगी ने कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी मजबूत होगी तभी जीत संभव है। नेगी गुरूवार को बिजयनगर भाजपा मंडल की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है। इन चुनावों में पार्टी को जीत हासिल कराने के लिए प्रत्येक कार्यकत्र्ता को बूथ स्तर पर समर्पित भाव से काम करना होगा। पूर्व विधायक किशनगोपाल कोगटा व मसूदा विधानसभा क्षेत्र विस्तारक नारायण गुजर ने भी विचार व्यक्त किए। मंडल अध्यक्ष आशीष सांड ने पर्यवेक्षक नेगी का स्वागत करते हुए सभी कार्यकत्र्ताओं से पार्टी के लिए समर्पण भाव से काम करने की अपील की। बैठक में महामंत्री अमित लोढ़ा, पार्षद दातारसिंह नरूका, राजेन्द्र पामेचा, प्रदीपसिंह भदौरिया, लक्ष्मण रमलावत, बद्रीनारायण नवाल, सुरेन्द्र सिंघवी सहित कई भाजपा कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।