अजमेर में 63 लाख रुपये की लागत का नये सभा भवन का उद्घाटन

  • Devendra
  • 16/11/2017
  • Comments Off on अजमेर में 63 लाख रुपये की लागत का नये सभा भवन का उद्घाटन

अजमेर। राजस्थान में अजमेर नगर निगम की साधारण सभा के लिए आज 63 लाख रुपए की लागत से नए सभा भवन का उद्घाटन किया गया। गांधी भवन स्थित वाचनालय में ही इसका उद्घाटन शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी के साथ राजगढ़ भैरवधाम के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज ने किया।
इस मौके पर महापौर धर्मेन्द्र गहलोत एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेडा भी उपस्थित रहे। 63 लाख की राशि से निर्मित इस सभा भवन में 100 पार्षदों के बैठने की व्यवस्था है। हालांकि वर्तमान में 60 चुने हुए व पांच मनोनीत पार्षद है।
भविष्य में नए वार्डों के गठन की संभावना को देखते हुए पहले से ही ज्यादा पार्षदों के बैठने की व्यवस्था की गई है। पांच बैंचों की सीट पर माइक भी लगाए गए हैं। महापौर, उपमहापौर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के लिए अलग स्टेज बनाया गया है। साथ ही एक राउंड टेबल की व्यवस्था अधिकारियों के बैठने के लिए की गई है। पत्रकारों और दर्शकों के लिए अलग से दीर्घा बनाई गई है। हॉल में पंद्रह एसी भी लगाए गए है। सभागार की दीवारों को राजस्थान की संस्कृति के साथ अजमेर के विभिन्न दर्शनीय स्थलों के चित्र व भित्ति चित्रों से सजाया गया है।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar