जयपुर। राजस्थान सरकार ने अधिसूचना जारी कर पाली, झालावाड़, जैसलमेर तथा सिरोही जिले में सात नए राजस्व ग्राम घोषित किए हैं।
अधिसूचना के अनुसार पाली जिले की जैतारण तहसील में धनेरिया मूल राजस्व ग्राम से श्री गढ़गांव, झालावाड़ जिले की तहसील पंचपहाड़ के मूल राजस्व ग्राम नारायण खेड़ा से मेघवालों का खेड़ा व ढोल्याखेड़ी, सरोद ग्राम से मोखमपुरा तथा सरकन्या मूल राजस्व ग्राम से बंजारों का खेड़ा को नया राजस्व ग्राम घोषित किया है।
इसी प्रकार जैसलमेर जिले की भणियाणा तहसील के मूल राजस्व गांव भीखोडाई नई से गोपालसर महेचान तथा सिरोही जिले की शिवगंज तहसील के मूल राजस्व ग्राम चोटीला से चोटीला भागली मजरा-ढ़ाणी को नया राजस्व गांव घोषित किया है।
अधिसूचना के अनुसार मूल राजस्व ग्रामों तथा नए राजस्व ग्रामों की पृथक-पृथक जमाबंदी, खसरा नंबर, नक्शे तथा अभिलेखों के परिशोधन के लिए संबंधित जिलों के कलेक्टरों को अधिकृत किया गया है।
- Devendra
- 16/11/2017
- zero comment