बिजयनगर। स्थानीय श्री प्राज्ञ महाविद्यालय के कला संकाय के विद्यार्थियों का एक दल आज शैक्षणिक भ्रमण के लिए जैसलमेर के लिए रवाना हुआ। दल को महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एस.एस.जैन, सचिव ज्ञानचन्द कोठारी, कोषाध्यक्ष प्रेमराज बोहरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दल को रवाना करते समय प्राचार्य डॉ. सुजीत जैन ने छात्रों के दल को अनुशासन में रहने की प्रेरणा देते हुए भ्रमण की शुभकामनाऐं दी। वही शैक्षणिक भ्रमण प्रभारी एस.आर. सिंह ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ शैक्षणिक भ्रमण भी एक शिक्षा है जो कि विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के लिए आवश्यक हैं। इस अवसर पर समाजसेवी दिलीप मेहता, पदम चौधरी और महाविद्यालय स्टॉफ में उप्राचार्य प्रकाश कुमार मल्ल, अरविन्द उपाध्याय, बच्छराज जाट, श्रीमती सुचित्रा आर, सुश्री सुनिता रावत मौजूद रहे।
- Devendra
- 16/11/2017
- Comments Off on श्री प्राज्ञ महाविद्यालय के छात्र जैसलमेर रवाना