गुलाबपुरा। (ललित धनोपिया) एल एन जे समूह की 7 वी दो दिवसीय अंतरयूनिट टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय राजस्पिन खेल कोर्ट पर हुआ। विवेकानंद केंद्र विधालय के निदेशक रघुनन्दन टी. व राजस्पिन के मुख्य संचालन अधिकारी विश्वेश्वर जोशी, व्यवसाय प्रमुख राजीव जैन ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है एव खेलो के माध्यम से आपसी सदभावना को बढावा मिलता है। मिल के विधि महाप्रबंधक पवन गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में समूह की 13 युनिटो के खिलाड़ी भाग ले रहे है इसमें नोयडा, बी एस एल, ऋषभदेव, आदि शामिल है । प्रतियोगिता में सिंगल व डबल्स के मुकाबले हो रहे है।
- 01glld3citdecc4m6kba
- 16/11/2017
- Comments Off on खारीग्राम मिल में टी.टी. चैम्पियनशिप का शुभारम्भ