
बिजयनगर । आर्य समाज के प्रवर्तक महर्षि दयानन्द सरस्वती का निर्वाण दिवस बुधवार को ब्यावर रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में मनाया जाएगा। इस मौके पर सुबह 08:30 बजे देवयज्ञ की आहूति के बाद महर्षि के कृतित्व एवं व्यक्तित्व का गुणगान किया जाएगा। स्थानीय आर्य समाज के मंत्री जगदीश सेन ने बताया कि दीपोत्सव के अवसर पर 1883 में महर्षि दयानन्द सरस्वती ने अजमेर स्थित भिनाय कोठी में प्राण त्यागे थे। तब से लेकर अब तक प्रतिवर्ष आर्य समाज की ओर से महर्षि का निर्वाण दिवस हर वर्ष दीपावली के दिन मनाया जाता है। इस मौके पर देवयज्ञ आयोजित किया जाता है तथा महर्षि के बताए गए वैदिक मार्ग पर चलने का आर्यसमाजी संकल्प लेते हैं।