
बिजयनगर । निकटवर्ती बाड़ी गांव स्थित प्रमुख शक्ति पीठ बाड़ी माता धाम पर अन्नकूट महोत्सव 9 नवम्बर शुक्रवार को सांयकाल आयोजित किया जायेगा। मंदिर ट्रस्ट की ट्रस्टी सुश्री कृष्णा टांक ने बताया कि भाईदूज 9 नवम्बर को सांयकाल व्यंजनों को तैयार कर बाड़ी माताजी के भोग लगाकर माताजी के भक्तों में प्रसाद को वितरित किया जायेगा। टांक ने बताया कि इस अवसर पर बाड़ी सहित आस-पास के क्षेत्रों से माताजी के भक्तगण यहां उपस्थित होकर अन्नकूट प्रसाद ग्रहण करते हैं।
इस प्रकार बिजयनर शिव बाजार स्थित गौरी शंकर महादेव मंदिर में 10 नवम्बर को अन्नकूट महोत्सव मनाया जायेगा। मंदिर के पुजारी भरत शर्मा ने बताया कि व्यंजन बनाकर महाआरती कर भगवान के भोग लगाया जायेगा तत्पश्चात् प्रसाद वितरण किया जायेगा।