बिजयनगर। भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष आशीष सांड, सहवरण सदस्य संजीव भटेवड़ा ने मसूदा विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा व भाजपा नेता भंवरसिंह पलाड़ा से मुलाकात कर बिजयनगर नगरपालिका क्षेत्र में फायर बिग्रेड स्वीकृति की मांग की थी, जिस पर विधायक पलाड़ा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए स्वायत्त शासन विभाग मंत्री श्रीचन्द कृपलानी से बिजयनगर क्षेत्र में फायर बिग्रेड स्वीकृति हेतु अनुरोध किया था जिस पर मंत्री श्रीचन्द कृपालानी ने तुरंत कार्यवाही करते हुए अजमेर जिला कलेक्टर को बिजयनगर नगरपालिका क्षेत्र में फायर बिग्रेड स्वीकृत कराने के आदेश प्रदान किए।
गौरतलब है कि गत सोमवार को रिको एरिया में मरूधर इंडस्ट्रीज में आग लगने के घंटों बाद अगूँचा, ब्यावर की दमकले पहुँची थी देरी की वजह से फैक्ट्री में काफी नुकसान हुआ था।