फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ शाओमी ने लांच किए नए ईयरफोन

  • Devendra
  • 06/11/2018
  • Comments Off on फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ शाओमी ने लांच किए नए ईयरफोन

चीनी कंपनी शाओमी ने मार्केट में अपने नए वायरलैस ईयरफोन का लांच कर दिया है। इस नए ईयरफोन की खासियत ड्यूरेबल बैटरी और फास्ट चार्जिंग है। इसके साथ ही कंपनी ने इसे शानदार नेकलैस डिजाइन में पेश किया है जो इसे काफी खास बना रहे हैं। शाओमी के नेकलैस ब्लूटूथ हेडफोन यूथ एडिशन की कीमत RMB 169 (लगभग 1,700 रुपए) है। रिपोर्ट के मुताबिक चीन में इस डिवाइस के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। वहीं भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं अाई है। इस स्टीरियो साउंड वाले वायरलैस हेडफोन में ब्लूटूथ वर्जन 4.1 है और इसकी ब्लूटूथ रेंज 10मीटर की है। कंपनी का दावा है कि एक घंटे के चार्ज में आपको इस ईयरफोन में 7 घंटे का बैकअप मिलेगा। बता दें कि ये ईयरफोन दो कलर ऑप्शन क्लासिक बैक और फैशन ओरेंज कलर में पेश किए गए हैं।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar