
बिजयनगर। महावीर इन्टरनेशनल शाखा जालिया द्वितीय की साधारण सभा का आयोजन गत दिवस जालिया ग्राम में रखा गया। आयोजित बैठक में 7 वीर साथियों द्वारा स्वैच्छिक नेत्रदान के संकल्प पत्र भरे गये। बैठक मे अध्यक्ष दिनेश नारायण उपाध्याय, राधेश्याम शर्मा, विकास त्रिपाठी, सुनील कोठारी, रामदेव शर्मा व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। बैठक के अंत में शाखा पदाधिकारियों द्वारा वीर साथियों का साधुवाद ज्ञापित किया गया।