
गुलाबपुरा। धनतेरस के अवसर पर श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में दीपावली पर्व के तहत लक्ष्मी पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गांधी विद्यालय के पूर्व अंग्रेजी अध्यापक इंग्लैण्ड निवासी मिस्टर ब्राइन सपरिवार मौजूद रहे। ब्राइन दीपावली मनाने भारत आये, उन्होंने विद्यालय का अवलोकन कर विद्यालय द्वारा किये गये विकास कार्यो की सराहना करते हुए शिक्षा के स्तर की सराहना की। इस मौके पर भामाशाह रतनलाल काबरा, पूर्व विद्यार्थी डा. विकास पारीक, लालसाहब सिंह, देवपाल शर्मा, भंवरलाल सामरिया सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे। प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल ने अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।