छत्तीसगढ़: छह करोड रूपए की नगदी बरामद

  • Devendra
  • 06/11/2018
  • Comments Off on छत्तीसगढ़: छह करोड रूपए की नगदी बरामद

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के दौरान पुलिस एवं निर्वाचन टीमों ने अब तक लगभग छह करोड रूपए की नगदी बरामद की है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने आज यहां बताया कि पुलिस एवं निर्वाचन टीमों ने कल शाम तक राज्य में पांच करोड़ 98 लाख 86 हजार रूपए से अधिक की नगदी पकड़ी है।नगदी को ले जाने वाले वाहनों को भी जब्त किया गया है।

उन्होने बताया कि कल सबसे बड़ी दो करोड़ 66 लाख रूपए की बरामदगी कबीरधाम जिले में दो वाहनों से की गई। उन्होने बताया कि सचल दलों,पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीमों ने 80 लाख 22 हजार रूपए मूल्य की 51472 लीटर शराब,एक रोड़ 76 लाख रूपये कीमत का 22.16 किलोग्राम ड्रग एवं नशीली वस्तुओं तथा तीन करोड़ 86 लाख 70 हजार रूपए मूल्य का लैपटाप,वाहन,कुकर,साड़ी,टिफिन बाक्स आदि बरामद किया है।

श्री साहू ने बताया कि नगदी समेत अभी तक कुल 10 करोड़ 83 लाख 53 हजार रूपए की सामग्री बरामद की गई है।उन्होने बताया कि पुलिस एवं निर्वाचन टीमों का अभियान लगातार जारी है। उन्होने बताया चुनाव आयोग के सी विजिल एप पर भी लगातार शिकायते मिल रही है। इस एप पर कल तक 682 शिकायते पंजीकृत हुई थी,जिसमें 661 का निराकरण कर दिया गया है।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar